पुलिस प्रशासन द्वारा नाट्य अभिनय कर कोरोना वायरस संक्रमण कितना घातक है आम जनता को अवगत कराया
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - पेटलावद पुलिस प्रशासन द्वारा आज पूरे नगर में कोरोना वायरस महामारी कितनी खतरनाक है, उसके बारे में एक नाट्य रूप में पूरे नगर के मुख्य चौराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा अभिनय कर जनता को अवगत कराया । वास्तव में कोरोना वायरस कितना घातक होता है जीवन के लिए जनता की किन किन गलतियों के कारण कोरोना वायरस हो सकता है तथा इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है, कोरोना वायरस महामारी से बचाव पुलिस प्रशासन द्वारा नाट्य अभिनय कर आम जनता को बताया, नाट्य का मुख्य उद्देश्य प्रशासन के निर्देशानुसार लॉक डाउन का पालन करना, सोशल डिस्टेंस बनाए रखना है, तथा नियमित रूप से साबुन से हाथ धोना है,
तथा मुख्य रूप से आम व्यक्ति अपनी गलतियों के कारण कैसे कोरोना वायरस जैसी महामारी की चपेट में आ जाता है, तथा मृत्यु का देवता यमदूत कैसे उक्त व्यक्ति का इंतजार करता है, पेटलावद पुलिस प्रशासन के होनहार पुलिस कर्मी द्वारा नाट्य अभिनय किया गया, पेटलावद पुलिस थाना सब-इंस्पेक्टर कमल जी द्वारा अभिनय की शुरुआत संचालक के रूप में की गई तथा यमदूत का अभिनय रवि जी, चिकित्सक का अभिनय कस्तूरी जी,पवन जी तथा मुकेश जी द्वारा अभिनय किया तथा कोरोना वायरस महामारी का अभिनय भूपेंद्र जी द्वारा किया गया, तथा कोरोना मरीज का अभिनय वीरेंद्र जी तथा सीताराम जी द्वारा किया गया चिकित्सक मरीज को कैसे बचाते हैं तथा पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण हेतु आम जनता को निरंतर चेतावनी देने के पश्चात भी यदि कोई व्यक्ति पालन नहीं करता है तो उसे निश्चित रूप से कोरोना होने की संभावना होती है, पुलिस थाना प्रभारी संजय जी रावत द्वारा नगर की आम जनता से अनुरोध किया कि कृपया कोई भी अनावश्यक रूप से अपने घरों के बाहर ना निकले, अपने हाथ निरंतर साबुन से धोएं, तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन करें,
पुलिस प्रशासन निरंतर जनता की सेवा में रात दिन ड्यूटी कर रहा है, पेटलावद पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के अभिनय नाट्य रूप में किए गए प्रदर्शन से तथा एसडीओपी बामनिया तथा पूरे पुलिस प्रशासन को आम जनता द्वारा ताली बजाकर धन्यवाद प्रेषित किया,वास्तव में पुलिस प्रशासन का सख्त रूप के साथ में इस तरह के मार्मिक अभिनय कर जनता को अवगत कराना एक प्रशंसनीय कार्य है जिसके अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा चिकित्सक तथा पुलिस प्रशासन अपना कार्य कितनी निष्ठा से करता है यह नाट्य रूप में बताया ।
Tags
jhabua