कोरोना वायरस कि लडाई मे ग्रामीणजनो कि अनोखी पहल
बरमण्डल (नीरज मारू) - कोरोना वायरस ने देश-प्रदेश के साथ साथ पूरे जिले को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।करीब 1 महीने से अधिक लॉक डाउन को हो गया है। इस दौरान पहले दिन से ही पुलिस और प्रशासन लगातार एक योद्धा की तरह लोगों के लिए सड़क पर मुस्तैदी से खड़े होकर लड़ रहे हैं। साथ ही लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं। जिससे गाँव की जनता सुरक्षित रहें।
सुरक्षा को मददे नजर रखते हुए ग्रामिणो कि अनोखी पहल देखनो को मिली।
ग्राम बरमण्डल मे कुछ लोगो ने मिलकर सेनेटाइजर मशीन को जुगाड कर बनाइ गई ओर अपनी गली-मोहल्ले मे लागाई गयी जिसके चलते आने जाने वाले लोग सेनेटराइज़ होकर निकलेंगे जिसके कारण संक्रमण का खतरा कम होगा। बाबु छपरी का कहना हे कि जब वे आज सुबह प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र गये थे तब उन्होने वहा मशीन को देखा ओर मन ही मन ये निर्णय किया कि इस प्रकार कि मशीन को हमारी गली मे भी लगायेगे ताकि आने जाने वाले लोग सेनेटाइजर होते रहे ओर संक्रमण से बचते रहे उनकी ऐसी सोच को देखते हुए मोहल्ले के कुछ दोस्तो ने भी सहयोग किया ओर शाम तक मशीन को लगाकर तेयार कर दिया गया। शाम को मशीन को चालुकर बाबु छपरी, श्याम घोडला, निरज मारु ने फ़िता काटकर मशीन का शुभारंभ किया गया।
जिसमे ग्रामीणजन बाबु छपरी, अमित सोनी, जीवन मारु, राहुल मारु, मंगल मारु, पप्पु मुलेवा, अरुण सोनी, आदर्श सोनी, पत्रकार बन्धु मनोज बुन्देला, श्याम घोडला, रवि घोडला आदि उपस्थित थे। ग्रामीणो ने इस अनोखी पहल का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
Tags
dhar-nimad