विधायक पटेल ने बिंदास ग्रुप के भोजन शाला का निरीक्षण कर सराहना की
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के लॉक डाउन माहौल से पूर्व कई लोग रोज कमाकर अपनी दिनचर्या चला रहे थे। कोरोनो महामारी को रोकने के लिए लागू लाक डाऊन के कारण ऐसे लोगों के लिए संकट खडा हो गया। ऐसे लोगों को ताजा और गरम भोजन की आवश्यकता हैं, जिन्हें उपलब्ध कराने में शहर के बिंदास ग्रुप की युवा टीम जी जान से जुटी हुई हैं। शुक्रवार को क्षैत्र के विधायक मुकेश पटेल ने बिंदास ग्रुप के तत्वावधान में चल रहे भोजन वितरण कार्यक्रम व भोजन निर्माण शाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मोंटू शाह, प्रबोध भाटी, रितेश काबरा, गोपाल नवाल, आदित्य कोठारी, प्रितेश चौधरी, नितेश जैन, गगन थेपड़िया, दीपांशु थेपड़िया, उत्तम कोठारी मौजूद थे। पटेल ने ग्रुप का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की इस समय आप लोगों के द्वारा जरूरतमंद जनता को ताजा और गरम भोजन दिया जा रहा है वो तारिफे काबिल है। साथ ही भोजन पेकिंग में जुटी महिलाओं को इस पुनीत कार्य मे सहयोग के लिए साधुवाद दिया।
Tags
jhabua