स्वयं की रक्षा और दुसरो की सुरक्षा हमारा प्रथम दायित्व है - तहसीलदार सुश्री गामड़
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - हम सब मिलकर इस कोरोनावायरस से निपटने के लिए संगठित होकर क्षमता और अपने दायित्व को लेकर के निर्वाह करेंगे तो सभी सुरक्षित और संवर्धित होंगे । नानपुर में लोगों के बीच में जन जागरूकता अन्य जगह और तरीके से बहुत ज्यादा है। मैं सबके बीच में यह अपील करती हूं कि सभी लोग अपने सोशल दायरे में रहे और प्रशासन की और से की गई बुनियादी बात पर कायम रहे। यह बात आज पुलिस थाना ग्राम नानपुर पर तहसीलदार सुश्री सरिता गामड़ ने कही । इस अवसर पर सभी धर्म, संप्रदाय ,संस्था, संगठन एवं सभी सुधी जनों के साथ में एक व्यापक बैठक सोशल दूरी बनाकर के थाना परिसर के बाहर आयोजित की गई। उल्लेखनीय बात यह रही कि सबसे पहले सभी को सेनेटराइज किया गया, और सामाजिक दूरी बनाकर बैठाया गया । इस अवसर पर थाना प्रभारी नानपुर मोहन डावर ने सभी व्यापारी, समुदाय संगठन विक्रेता एवं उपभोक्ताओं को अपनी अपनी बात कहने का अवसर दिया । उसके समाधान स्वरूप राजस्व विभाग की तहसीलदार सुश्री सरिता गामड़ ने सरपंच, थाना प्रभारी व सभी के साथ मिलकर समाधान निकाला ।
दूध सब्जी ,दवाई आदि आवश्यक वस्तुओं के प्रति समाधान पूर्वक निर्णय लेकर के घर पहुंचसेवा की सुविधा प्रदान करने का अनुमोदन लिया। साथ ही किराना व्यापारी बंधुओं से राशन और आवश्यक सामग्री के आदान प्रदान हेतु जिला मुख्यालय से बाहर भी वाहन हेतु कलेक्टर महोदय से बात करने की बात कही ।
इस अवसर पर सभी किराना ,सब्जी ,दूध दवाईविक्रेता ,अनाज दलहन तिलहन के प्रमुख एवं ग्राम शांति समिति, ग्राम सुरक्षा समिति पत्रकारजन एवं वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे। साथ ही अपील की गई कि अगर बाहरी क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति नगर एवं सीमा क्षेत्र में या ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश करता है तो स्वयं या आसपास के नागरिक उसकी जानकारी पुलिस को या प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक रूप से प्रदान करें। जिससे उपचार व पहचान में आसानी होगी। वह अगर संक्रमित नहीं भी नहीं पाया जाता है तो उन्हें हर समय ही सुरक्षित घर पर उपचार सुविधाएं मिलेंगी । इस अवसर पर नानपुर ग्राम पंचायत के सरपंच सावन सिंह मारू ,वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीररसागर ,जितेंद्र प्रसाद वाणी जितेंद्र वाणी राज,राजेन्द्र वाणी , नवलसिंह मण्डलोई , हाजी सिराजुद्दीन पठान, इकबाल राज, शफाकत दाऊदी,सोमचन्द्र माली,मकसूद खान, कमलेश नागर ने भी अपने-अपने विचार रखे । साथ ही व्यापारी संगठन के सभी प्रतिनिधि एवं गणमान्य समाज अध्यक्ष के साथ प्रतिनिधि उपस्थित थे । अंत में थाना प्रभारी मोहन डावर ने सभी से अपील की है कि सुबह का समय 7:00 से 9:00 तक का निर्धारित किया जाए ।इसके अलावा बाइक सवार और व्यापारी बंधु भीड़ भाड़ में नजर आए तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।बैठक में एस ओ चंचला सोनी , डॉ सी एस चौहान ,एस आई एनएस पाटीदार ,पीएल यादव ,प्रधान आरक्षक तिलक ,विजय ईश्वर सिंह सहित आदि स्टाफ मौजूद था ।अंत में सभी के प्रति घर में सुरक्षित रहने एवं सभी को सुरक्षित रखने के प्रयास हेतु शुभकामनाएं देते हुए थाना प्रभारी ने सभी का आभार किया ।
Tags
jhabua
