नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने ग्रुप की महिलाओं के साथ बटाया हाथ, भोजन बनाने में किया सहयोग
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - इन दिनों नगर में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन लगा हुआ है। जारी लाक डाऊन के कारण जरूरत मंद लोगों के लिए रोटी का संकट सा खडा हो गया। नगर की कुछ सामाजिक संस्थाए ऐसा पुनीत कार्य कर सहयोग दे रही है ओर वह लोगों को ताजा और गरम भोजन की आवश्यकता हैं। जिसको उपलब्ध कराने में बिंदास ग्रुप ओर किराना व्यापारी संघ तथा राजपूत असाड़ा समाज द्वारा नितमित भोजन के लंच पैकेट बांटे जा रहे है। वह सभी काबिले तारीफ होकर साधुवाद के पात्र है। यह बाते नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना महेश पटेल ने शुक्रवार को नगर के सभी ग्रुपो के तत्वावधान में चल रहे भोजन वितरण कार्यक्रम एवं भोजन निर्माण शाला का निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान श्रीमती पटेल ग्रूप की महिलाओं का हाथ बटाते हुवे भोजन बनाने में सहयोग भी किया। श्रीमती पटेल ने सभी ग्रुप का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की इस समय आप लोगों के द्वारा जरूरतमंद जनता को ताजा और गरम भोजन दिया जा रहा है वो तारिफे काबिल है। साथ ही भोजन पेकिंग में जुटी महिलाओं को इस पुनीत कार्य मे सहयोग के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर श्रीमती पटेल ने अषाढ़पूरा क्षेत्र में जरूरत मन्दो को खाद्य सामग्री भी वितरित भी की।
Tags
jhabua
