विधायक ने ग्रामीणों को मास्क व जरूरत का सामान वितरण किया
धामनोद (मुकेश सोडानी) - धरमपुरी विधायक पाचीलाल मेड़ा ने मंगलवार ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा किया वहां पर लॉक डाउन में आ रही परेशानियों के संदर्भ में ग्रामीणों से चर्चा की बाद विधायक ने पिपलाज तातापानी और अन्य गांव में मास्क सेनिटाइजर व जरूरत का राशन का सामान वितरण किया इसके पूर्व में विधायक मेड़ा गुजरी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में एक संस्था के सहयोग से जरूरतमंद लोगों का गोपनीय सर्वे करवाकर राशन का सामान का वितरण करवा चुके हैं विधायक कि उपरोक्त पहल की ग्रामीणों ने सराहना की कुछ दिन पूर्व विधायक मेड़ा ने कलेक्टर व मुख्यमंत्री को किसानों को अपनी उपज विक्रय करने एवं निजी स्कूलों द्वारा दो माह की फीस माफ करने के लिए पत्र भी लिखा था जिससे एक हद तक किसानों और अभिभावकों को मदद मिलने की संभावना प्राप्त हुई थी
Tags
dhar-nimad
