लॉक डाउन 1 में 50 देशो के 2 लाख लोगों ने घर से ऑनलाइन अटेंड किया सहजयोग ध्यान
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - महू समन्वयक बख्शी ने आज 28 अप्रैल मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति में बतलायाCOVID-19 के कारण देश मे लागू सोशल डिस्टेंसिनग को सुद्रढ़ करते हुए परम् पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी सहजयोग ट्रस्ट ने अपने सभी 3000 ध्यान केंद्रों पर सामूहिक ध्यान लॉक डाउन से पहले ही स्थगित कर दिया था।
देश मे लागू लॉक डाउन को पूर्ण सफल बनाने के लिए तथा सहजयोगी सदस्यो को तनाव मुक्त रखने के लिए ऑनलाइन ध्यान को प्रतिस्थान पुणे से संचालित किया जा रहा है।
महू समन्वयक श्री संजय बक्शीजी ने बताया कि प्रतिष्ठान पुणे सहजयोग की संस्थापिका श्रीमाताजी निर्मला देवी का पुणे शहर में स्थिति वह घर है जिसमे वह 1986 से 2010 तक रही थी तथा 08 दिसंबर 2010 को वह घर उन्होंने सहजयोगियो को ध्यान व अन्य सहजयोग कार्यो के लिए गिफ्ट कर दिया था।
सहजयोग नेशनल ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन श्री दिनेश रॉय जी ने पहले लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन ध्यान के डेटा विश्लेषण से जानकारी दी है कि लॉक डाउन 1 में प्रतिष्ठान पुणे के यु ट्यूब चैनल को 50 देशो के 2 लाख से अधिक लोगो ने ऑनलाइन ध्यान के लिए विभिन्न सत्रों में प्रयोग किया।
सहजयोग नेशनल ट्रस्ट के यूट्यूब चैनल "प्रतिष्ठान पुणे" पर अभी तक 12 लाख लोगों द्वारा 6.75 लाख घंटो तक 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है
यूट्यूब पर सहजयोग मेडिटेशन के सत्रों को 12 लाख से अधिक इम्प्रेशन प्राप्त हुए है। जिसमे प्रत्येक दर्शक ने औसतन 8.64 सत्र में औसतन 23 मिनट अवलोकन करके सोशल मीडिया एवम प्रौद्योगिकी का सकारात्मक प्रयोग किया है।
मध्यप्रदेश कार्यकार्यकारणी की सदस्य श्रीमती दीपा गोखले ने बताया कि हमारे महू क्षेत्र के कई लोग ऑनलाइन प्रसारण के द्वारा सहजयोग ध्यान से जुड़े है और उनमें काफी सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान पुणे से प्रतिदिन सुबह व शाम के ऑनलाइन ध्यान के अलावा शाम 5 बजे का ऑनलाइन ध्यान नए लोगों को सिखाने के लिए प्रसारित होता है जिसमे कोई भी निशुल्क नम्बर *1800 30 700 800* पर फोन करके शामिल हो सकता है।
महू के समन्वयक बक्शीजी ने बताया कि हमारे महू के दोनों केंद्र भारत सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिनग की अनिवार्यता रहने तक बंद रहेंगे तथा सभी भाई बहन लॉक डाउन की सम्पूर्ण अवधि तक प्रतिदिन प्रतिष्ठान पुणे के यूट्यूब लिंक अथवा इंडिया सहजयोगा के फेसबुक पेज पर जाकर घर से ही ऑनलाइन ध्यान में सम्मलित होंगे।
Tags
dhar-nimad


