ताप्ती खाण्डसारी ने की सैकड़ो मजदूरों के राशन खाद्यान्न की व्यवस्था
मजदूरों के राशन, अनाज के लिए दिए 1 लाख नगद राशि
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के ग्राम खजरी में स्थित ताप्ती खाण्डसारी उद्योग द्वारा महाराष्ट्र से आये सैकड़ो मजदूरों को लॉक डाउन में हो रही परेशानी के चलते 1 लाख रुपये की नगद राशि देकर राशन हेतु मदद की गई ।ताप्ती खंडसारी के प्रबंधक जे आर त्रिपाठी ने बताया महाराष्ट्र से आये लगभग 800 मजदूरों को 1 अप्रैल मिल बन्द होने बाद लॉक डाउन लगने से उन्हें अनाज व अन्य तरह की हर संभव मदद हमारे द्वारा की जा रही है ।उमरिया,बोरगांव रजेगांव तथा तोरणवड़ा में केम्प में रह रहे सैकड़ो मजदूरों को गेहूं चावल व अन्य सामग्रियों का प्रबंध किया जा रहा था ।श्री त्रिपाठी ने बताया हमारे द्वारा मजदूरी राशी भी 75 रुपये हार्वेस्टिंग ट्रांस्पोटिंग की लगभग 34 से 35 लाख रुपये मिल बन्द होने के बाद मजदूरों को दे दिए गए ।जबकी पहले 65 रुपये की दर से बात हुई थी लेकिन 10 रुपये अधिक 75 की राशि के हिसाब से दिए गए ।जिससे हमें लगभग 5 लाख का अधिक व्यय पड़ा।वही मिल भी 21 मार्च को बंद कर रहे थे लेकिन किसानों का गन्ना बचने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कहने पर हमें मिल चलानी पड़ी जिससे हमें नुकसान उठाना पड़ा ।
Tags
dhar-nimad