शार्ट सर्किट से लगी आग
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिण्डौरी जनपद अंतर्गत ग्राम- लुटगावं में टेकर से पैरा लाते समय हुआ हादसा - जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम लुटगांव में आज दोपहर गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब शोर्ट सर्किट के कारण चलते टेक्टर में आग लग गई, ग्रामीणों ने बताया कि एक किसान टेक्टर में पैरा भर कर अपने घर ले जा रहा था टेक्टर से टकरा कर अचानक गांव में लगे विघुत तार आपस में टकरा गये और टेक्टर में रखे पैरा में आग लग गई यह घटना गांव के बीचों बीच हुआ मगर टेक्टर चालक के सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया। चालक ने किसी तरह कोशिश कर घूं घूं कर जलते टेक्टर को गांव के बाहर ले जाने में सफल रहा, जिस कारण गांव में किसी भी प्रकार का बड़ा हानि नहीं पहुंचा।
घटना स्थल पर पहुंचे अग्नि सामक और डायल 100 वाहन
बड़े घटना को देखकर गांव के रोजगार सहायक और जागरूक युवाओं ने इमरजेंसी नंबरों पर संपर्क कर जानकारी दी और आग बुझाने में अपना सहयोग दिया जिस कारण बिना किसी नुकसान के समय रहते आग पर काबू पाया गया।
शार्ट सर्किट से पहले भी हो चुका हादसा
ग्रामीणों की मानें तो गांव में कुछ दिन पहले ही विघुत कनेक्शन के तार टूटने के कारण एक खेत में आग लग गई थी लेकिन कुछ जागरूक ग्रामीणों के द्वारा समय रहते इसकी जानकारी विघुत विभाग को दी गई और किसी तरह का हादसा होने से रोका गया। आपको बता दें कि ग्राम में जो विघुत कनेक्शन के जो तार लगें हैं वे इतने लूज हैं कि तेज हवा भी चले तो आपस में टकरा जाते हैं जिस कारण किसी भी वक्त बड़ी दूर्घटना हो सकती है, ग्रामीणों का विघुत विभाग से आग्रह है कि वे गांव में विघुत व्यवस्था को दुरुस्त करने का कष्ट करें जिससे कि भविष्य में किसी प्रकार का बड़ा हादसा को होने से रोका जा सके।
सोशल डिस्टेंसिंग
गांव में अचानक हुई आगजनी की घटना को देखने के लिए गांव के सारे ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जिसे देखते हुए डायल 100 के पुलिस कर्मचारी, गांव के रोजगार सहायक अजय हिरोंदे और गांव के सक्रिय युवाओं ने लोगों को समझाइश दी गई जिसके बाद सभी ग्रामीण घटना स्थल से अपने अपने घर चले गए।
Tags
dhar-nimad