पं जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय आमला ने जरूरत मंदो को भोजन कराया
संकट की इस घड़ी में जरूरत मंद को कुछ राहत हम पहुंचा सके तो अपने आप को धन्य समझेंगे : मनोज मालवे
आमला (रोहित दुबे) - लॉक डाउन की इस स्थिति में बेघर और जरूरत मंद लोगो को मदद करने उन्हें भोजन करवाने में विभिन्न संगठन और संस्थायें आगे आ रही है।आज आमला का प्रमुख शिक्षण संस्थान प्रतिष्ठित महाविद्यालय पं जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय आगे आया।नपा द्वारा जन सहयोग से बेघर और जरूरत मंद लोगो को भोजन करवाया जा रहा है।इसी कड़ी में आज महाविद्यालय द्वारा लगभग 450 पैकेट भोजन का वितरण किया गया।उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा आज रुचिकर भोजन पैकेट प्रदान किया गया।इस अवसर पर भोजन पैकेट का बॉक्स प्रभारी नपा अधिकारी को सौंपा गया इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के संचालक श्री मनोज मालवे (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आमला),श्री यशवंत चाढोकार,श्री नवीन गुगनानी,डॉ पंकज ठक्कर,श्री श्याम सोनी आदि उपस्थित थे।साथ ही श्री प्रकाश देशमुख,श्री मनोज विश्वकर्मा,श्री शिव प्रसाद गुजरे,श्री उल्लास जोशी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के श्री मनोज मालवे एवं श्री यशवंत चढोकार ने कहा की पं जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय इस संकट की घड़ी में हर जरूरत मंद की मदद को तत्पर है।जब भी अवसर होगा समय समय पर सेवा को तैयार है।कोरोना की इस लड़ाई में हम सब मिलजुल कर जीत हासिल करेंगे।उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा पालन किया।
Tags
dhar-nimad