ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ गोपसेठ दादा का निधन, समाज मे शोक की लहर | Bhramhan samaj ke varisht gop seth dada ka nidhan

ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ गोपसेठ दादा का निधन, समाज मे शोक की लहर

ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ गोपसेठ दादा का निधन, समाज मे शोक की लहर

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय प्रतापगंज मार्ग हाटगली निवासी ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष श्रीदयाशंकर जोशी गोपसेठ का 90 वर्ष की आयु में तीन अप्रेल शुक्रवार की तड़के सुबह 3 बजे करीब निधन हो गया। गोप सेठ दादा कुछ समय से अस्वस्थ्य थे। साथ ही वह नगर में  मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। उनके निधन से समाजजनों में शोक की लहर दौड़ गई।  गोप दादा की अंत्येष्टि शुक्रवार दोपहर को स्थानीय  पंचेश्वर मंदिर स्थित मुक्तिधाम पर की गई। उल्लेखनीय है कि गोप दादा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। आपके तीन पुत्रों व एक पुत्री के पिता थे। आपके एक ज्येष्ठ पुत्र भरत जोशी मंडी वाले का 2011 में निधन हो चुका है। गोप सेठ दादा की हाटगली में नमकीन भजिए पकवान का व्यवसाय है। आपके दो पुत्र राजू भाई व वासुदेव वर्तमान में आपका व्यवसाय संभाल रहे है। इनके निधन पर नगर के समाज के सभी वर्गों के गणमान्य नागरिको ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post