स्वास्थ्य विभाग कि टिम द्वारा बरमण्डल का निरिक्षण किया गया | Swasthya vibhag ki team dvara barmandal ka nirikshan kiya

स्वास्थ्य विभाग कि टिम द्वारा बरमण्डल का निरिक्षण किया गया

स्वास्थ्य विभाग कि टिम द्वारा बरमण्डल का निरिक्षण किया गया

बरमण्डल (नीरज मारू) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम. एल .जैन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम बरमंडल  व  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

स्वास्थ्य विभाग कि टिम द्वारा बरमण्डल का निरिक्षण किया गया

इस दौरान कोविड-19 को लेकर सावधानी बरतने एवं बाहर से आए व्यक्तियों पर निगरानी विभाग द्वारा रखे जाने हेतु मेडिकल ऑफिसर व स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए। ओपीडी में भी सोशल डिस्टेंस एवं कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर शासन प्रशासन से जारी दिशा निर्देशों का पालन किए जाने की हिदायत दी ,क्षेत्र  में या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले संदिग्ध मरीज को तत्काल आइसोलेट कर वरिष्ठ कार्यालय को सूचना देने के लिए कहां गया। 


तदपश्चात वही जन स्वास्थ्य रक्षक के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गोवर्धन लाल मारू द्वारा पूरे गांव में  निशुल्क मास्क का वितरण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा  करवाया गया । गांव में भ्रमण के दौरान नगर पत्रकार संघ के संरक्षक मो. मुस्लिम  शेख व  जन स्वास्थ्य रक्षक के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गोवर्धन लाल मारू द्वारा  डॉ. शीला मुजाल्दा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम.एल.जैन, डॉ. सलोनी जैन, शकील हुसैन सैयद व पुलिस थाना राजोद से रोजाना ड्यूटी दे रहे  पुलिस बीट प्रभारी दुर्गाप्रसाद वैष्णव, आरक्षक प्रमिला वास्केल और आरक्षक जाट  का भी हार पहनाकर सम्मान किया ओर ताली बजाकर उत्साह बडाया।

तदपश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्थानीय बैंक मेनेजर को निर्देश दिये कि लोगो की भीड ना होने दे ओर सोशल डिस्टेंस  का अवश्य ध्यान दे, दुरी हि बचाव हे , उन्हें  कोविड-19  संबंधी  जानकारी दी, साथ में स्वास्थ्य विभाग की टीम बरमण्डल स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुची ओर हास्पिटल का निरिक्षण किया।

नगर पत्रकार संघ के सदस्य तथा बरमंडल स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post