सेंट्रल जेल में चिकित्सा रक्षक कोरोना रक्षक दल का गठन
सेंट्रल जेल जबलपुर को किया गया सैनिटाइज
जबलपुर (संतोष जैन) - इंदौर से जबलपुर लाए गए रासुका में आरोपी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद रविवार को पूरे सेंट्रल जेल को सैनिटाइज किया गया इसके साथ ही जेल अधीक्षक ने चिकित्सा रक्षक दल और कोरोना रक्षक दल का गठन किया रासुका में निरुद्ध अन्य तीनों सिद्धू में रखे जाने के लिए उनकी सुरक्षा और चिकित्सा में लगे लोगों को पीपी e से लैस किया जेल अधीक्षक गोपाल ताम कार ने बताया कि सेंट्रल जेल में 30 कमरे हैं इन्हीं में तीनों को आइस so late किया गया है बाहर से आने वाले बंदियों के लिए भी अलग बैरंग हैं रक्षक दल और को रोना रक्षक दल का गठन भी किया गया
Tags
jabalpur