लॉकडाउन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुक करते यमराज | Lock down main corona virus se bachao ke liye jagruk karte yamraj

लॉकडाउन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुक करते यमराज 

लॉकडाउन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुक करते यमराज

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - कोरोना महामारी को लेकर एक ओर जहां पूरे देश में पुलिस लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही हैं, वहीं डिंडौरी पुलिस ने कोरोना महामारी की गंभीरता के प्रति लोगों को जागरूक करने का एक नया तरीका निकाला है। जिला मुख्यालय डिंडौरी में पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह निर्देशन में कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक अखिलेश दाहिया के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें रामलीला के एक पात्र ने यमदूत का रूप धारण कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। पुलिस की यह मुहिम सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।


रामलीला के पात्र चैतू बर्मन ने सोमवार को यमदूत का रूप धारण कर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। वे यमदूत के रूप में ठहाके मारते हुए लोगों से कह रहे हैं कि वह यम हैं और कोराना उनका दूत है जो घर से बाहर निकला तो वह उसका दम निकाल देंगे। यम का रूप धारण किए चैतू ने लाउडस्पीकर से भी लोगों को यह संदेश दिया। इस दौरान पुलिस के जवान उनके साथ चलते रहे। उन्होंने घंटों तक क्षेत्र में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया। चेतू बर्मन ने बताया कि उन्होंने यह रूप इसलिए धारण किया है कि कोरोना यमराज के रूप में बाहर घूम रहा है। यदि आप सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन किए बिना घर से निकले तो यमराज रूपी यह कोरोना महामारी आपको और आपके परिवार को खत्म कर देगी। इसलिए इस महामारी से बचकर हमें अपने घरों में ही सुरक्षित रहना चाहिए। बताया जा रहा कि कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कि इस पहल का बच्चों सहित सभी लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post