सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाबा साहब की जयंती मनाई | Social distance ka palan karte hue baba sahab

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाबा साहब की जयंती मनाई

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाबा साहब की जयंती मनाई

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी  पीतमपुर में  आज 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश बलाई  समाज महासंघ पीथमपुर द्वारा कोरोनावायरस  देखते हुए ज्यादा    भीड़ ना हो इसलिए साधारण कार्यक्रम रखा गया ।  सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जय भीम जय भारत विश्वरत्न ज्ञान पवित्र ज्ञान के प्रतीक दलितों  समाज  मसीहा, संविधान रचयिता, बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का आज  129 जन्मदिन मनाया गय। जिसमें जिसमें समाज के वरिष्ठ नागरिको ने इकट्ठा होकर बाबा साहब को गंगाजल से स्नान करवाया कर माल्यार्पण किया । बलाई समाज के अध्यक्ष आनंदराम करौले , दलपत भोसले राजाराम शिंदे बाग सिंह फुलवारे सहित आदि समाज बंधुओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला।  जानकारी आनंदराम करोले ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post