मध्यान्ह भोेजन कार्यक्रम के तहत खाद्यान्न घर-घर वितरण करने के निर्देश
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बचाव हेतु राज्य शासन द्वारा जिले में लॉकडाउन के तहत शासकीय शालाएं बंद होने के निर्देशों से प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दर्ज छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या अनुसार मध्यान्ह भोजन प्रदाय नहीं किया गया है।
इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमानुस टोप्पो ने जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान को आवश्यक निर्देश दिये है। उन्होंने बताया किया (खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधान अंतर्गत खाद्य सुरक्षा भत्ता) के अंतर्गत शालाओं में दर्ज समस्त विद्यार्थियों को प्रदाय किये जाने वाले 33 दिवस का खाद्यान्न प्रदाय किया जाना है। उन्होंने निर्देशित किया है कि विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक/जनशिक्षक/समस्त शाला प्रभारी प्रधान पाठक/शाला में मध्यान्ह भोजन अंतर्गत कार्यरत संस्था (स्व सहायता समूह)/शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से जिले की समस्त शालाओं उल्लेखित मात्रानुसार शालाओं के विद्यार्थियों को खाद्यान्न घर-घर जाकर प्रदाय करें।
मध्यान्ह भोजन वितरण हेतु निर्देशों का कड़ाई से पालन करें
अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमानुस टोप्पो ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये है कि, खाद्यान्न का वितरण घर-घर जाकर करें, किसी भी स्थिति में भीड़ न जमा हो सके यह विशेष रूप से ध्यान दे, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये, कोरोना वायरस को देखते हुए खाद्यान्न का वितरण करते समय कर्मचारी सुरक्षा सावधानी का ध्यान रखते हुए वितरण करवाना सुनिश्चित करें। इसी का पालन करते हुए आज ग्राम नेर की प्राथमिक स्कूल के टीचर प्रमोद पाटिल, शालीकराम चौधरी द्वारा घर घर जाकर बच्चो को गेहू दिये गये।
Tags
burhanpur
