सिवनी जिले के आसपास के जिले के छिंदवाड़ा बालाघाट मंडला एवं नागपुर के मार्ग पूरी तरह सील | Sivni jile ke aspas ke jile ke chhindwara, balaghat, mandla

सिवनी जिले के आसपास के जिले के छिंदवाड़ा बालाघाट मंडला एवं नागपुर के मार्ग पूरी तरह सील


सिवनी (संतोष जैन) - जिले के कलेक्टर महोदय प्रवीण सिंह जी जनता कर्फ्यू के बीच भी काफी सक्रिय देखे गए जिले के हर एक ग्राम में स्वयं कलेक्टर महोदय जी निरीक्षण करने जा रहे हैं और जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग लिया जा रहा है सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन जी भी घर-घर जाकर प्रत्येक गांव में गरीबों का हाल-चाल जान रहे हैं

सिवनी बालाघाट चेकपोस्ट के अधिकारी जयदीप साहू  जो कि स्वास्थ्य विभाग  से हैं और चेक पोस्ट में अपनी सेवा दे रहे हैं उन्हों ने बताया कि कलेक्टर महोदय जी के आगामी प्रतिबंधात्मक आदेश तक हम लोग एसडीएम महोदय एवं कलेक्टर महोदय जी के  बगैर अनुमति के ना ही किसी को जिले में प्रवेश करने दे रहे हैं और ना ही किसी व्यक्ति को जिले से बाहर जाने दे रहे हैं

सिवनी जिले से समय जगत ब्यूरो चीफ नरेंद्र सोनी के साथ भाई बिट्टू जख्म की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post