राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने अपनी निधि से 17 सैनिटाइजर मशीनें और दी | Rajyasabha sansad vivek tankha ne apni nidhi se 17 sanitizer machine

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने अपनी निधि से 17 सैनिटाइजर मशीनें और दी

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने अपनी निधि से 17 सैनिटाइजर मशीनें और दी

जबलपुर (संतोष जैन) - राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने अपनी निधि से 17 और फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीनों की स्वीकृति दी है इसके पूर्व के पूर्व में 10 मशीनें दे चुके हैं जिन 17 और मशीनों को सांसद तनखा द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है इस शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों व इटारसी होशंगाबाद में स्थापित हुई यह मशीनें पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस लाइन  बरगी को हेलो कोहला काला देही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा सिहोरा अस्पताल तहसील कार्यालय  सिहोरा जनपद पंचायत पनागर इटारसी होशंगाबाद के जिला अस्पतालों के साथ ही होशंगाबाद कलेक्टर कार्यालय में स्थापित होगी

Post a Comment

Previous Post Next Post