कलेक्टर एवं एसपी ने किया गोपालगंज, कुरई एवं खवासा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण | Collector evam sp ne kiya gopalganj kurrai evam khwasa chexk post

कलेक्टर एवं एसपी ने किया गोपालगंज, कुरई एवं खवासा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

कलेक्टर एवं एसपी ने किया गोपालगंज, कुरई एवं खवासा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

सिवनी (संतोष जैन) - कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने गुरुवार 16 अप्रैल को सिवनी, गोपालगंज, कुरई के विभिन्न क्षेत्रों के सघन निरीक्षण के साथ ही अंतर्राज्यीय खवासा चेक पोस्ट पहुँचकर लॉक डाउन एवं कर्फ्यू गतिविधियों का अवलोकन कर प्रभावी दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों को दिए।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा खवासा चेक पोस्ट में तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक सेवा के मालवाहकों के अतिरिक्त अन्य किसी भी वाहन एवं व्यक्ति को जिले में प्रवेश न दिए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। इसी तरह उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो का निरीक्षण कर लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग मानकों के परिपालन स्थिति का अवलोकन कर मैदानी अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post