श्रीमाल परिवार वीडियो के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव का दे रहा संदेश | Shrimal parivar video ke madhyam se aamjan ko corona se bachao ka de rha sandesh

श्रीमाल परिवार वीडियो के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव का दे रहा संदेश

श्रीमाल परिवार वीडियो के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव का दे रहा संदेश

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोना ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है। लॉकडाउन में लोग घरों में ही रहकर खुद को सुरक्षित किए हुए हैं। कई लोग इस समय का सदुपयोग भी कर रहे है। कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों के प्रति लोगों की लापरवाहियों को देखते हुए  पेटलावद तहसील के ग्राम करवड़ के अरुण एसबी श्रीमाल व उनके पूरे परिवार ने घर में ही वीडियो बनाकर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दिया। श्रीमाल परिवार जनजागरूकता का संदेश देते हुए अब तक यू-ट्यूब पर तीन वीडियो अपलोड कर चुका है। इसे सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है।

श्रीमाल परिवार वीडियो के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव का दे रहा संदेश

अलग-अलग किरदार निभा रहे घर के सदस्य

इस वीडियो में श्रीमाल परिवार के सदस्य यमराज, चित्रगुप्त, कोरोना व आमजन का किरदार निभा रहे है। लॉकडाउन में आमजन द्वारा की जा रही गलतियों और कोरोना उन्हें कैसे अपनी चपेट में ले सकता है। इस पर वीडियो बनाकर यमराज का डर दिखाकर उन्हें जागरूक करने के प्रयास किया जा रहा है कि सभी घर में ही रहें और सुरक्षित रहे। बहुत जरूरी कार्य होने पर ही घर से निकले और उसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। तीनों वीडियो की स्क्रिप्ट अरुण एसबी. श्रीमाल ने लिखी। इसमें यमराज का किरदार मोहित श्रीमाल और चित्रगुप्त का किरदार प्रांजल श्रीमाल ने निभाया वहीं अरुण श्रीमाल की 65 वर्षीय माता लीलादेवी श्रीमाल ने भी इस वीडियो में एक मरीज का किरदार निभाया जबकि शैलेंद्र श्रीमाल, सपना श्रीमाल, मीना श्रीमाल, हर्षिल श्रीमाल, आशीष श्रीमाल, प्रनीत श्रीमाल, खुशी श्रीमाल, कृतिका श्रीमाल और अंकित श्रीमाल ने आमजन की भूमिका निभाई।

श्रीमाल परिवार वीडियो के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव का दे रहा संदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post