जेल पूरा उपजेल बस्ती में सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सेनीटाइजर का छिड़काव किया
मनावर (पवन प्रजापत) - क्षेत्र के आसपास लोगों के लिए मास्क बांटे गए एवं जेल पुरा उपजैल बस्ती मैं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोक जन कल्याण समिति जिला अध्यक्ष सुनिल स्टार चौहान द्वारा ग्रामों में जाकर सेनीटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है और ग्रामीण खाद्यान्न की व्यवस्था व्यवस्था भी की गई लोगो को गरीब लोगों को खाने पीने की व्यवस्था में लगे हुए हैं सामाजिक घर लोगों के घर घर जाकर उनकी पूरी टीम कार्य कर रहे हैं उनके टीम के निर्देशों का पालन हमारे क्षेत्र के विधायक महोदय द्वार उनके निर्देशों का पालन हो रहा है आसपास लोगों के लिए उभरते हुए निस्वार्थ कार्य स्टार कार्य किए जा रहे हैं उनसे जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कि लोगों के हित में सुख में तो कोई भी कार्य करता है जब दुख की बारी आती है तो मैं तन मन के साथ खड़ा हूं और जो हमारे देश में जो करोड़ों महामारी आ रही उसका सही दिशा का पालन करना हमारा दायित्व है एवं पुलिस प्रशासन नगर नगर पालिका अस्पताल विभाग राजस्व विभाग शिक्षा विभाग जो कार्य कर रहे हैं उनको देखकर मेरा मन भी कि मैं भी लोगों के हित में क्यों ना कार्य करो जो अपने परिवार को छोड़कर जो ड्यूटी का समय दे रहे हैं मैंने भी संकल्प लिया है कि लोगों के हित में कार्य करता रहूंगा यह मेरा मकसद है और हमारे क्षेत्र के विधायक आदरणीय आज के आदेश का पालन करने के लिए तत्पर है हमारी टीम के सदस्य मुकेश गुलाब सिसोदिया अर्जुन वास्केल सुजल चौहान, राधेश्याम सोनी,अनिल प्रजापत ,रमेश जमादारी,दिलीप काग ,गोपाल मुकाती दादा,जितेंद्र मुकाती पूरी टीम सराहनीय कार्य किया हैै।
Tags
dhar-nimad