मध्यप्रदेश के 18 जिलों में फैला वायरस, 24 घंटे में 5 मौतें
झाबुआ जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - मप्र में कोरोना वायरस का कहर बढता ही जा रहा है। झाबुआ चिकित्सा प्रशासन तथा जिला प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क हैं,जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है, पेटलावद सामुदायिक चिकित्सा केंद्र बीएमओ एम एल चोपड़ा द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस को देखते हुए सात स्थानों और क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाए गए हैं करवड़ में दो क्वॉरेंटाइन वार्ड , सारंगी में एक तथा पेटलावद में चार स्थानों पर क्वॉरेंटाइन बनाया गया
पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के इन शहरों में जैसे इंदौर में 22, खरगोन में दो, बड़वानी में दो, धार में एक, देवास में तीन, खंडवा में चार और भोपाल में 4 नये मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटे में यह वायरस पांच नये जिलों में पहुंच गया है और इसने पांच जिन्दगियां भी छीन ली हैं।
राज्य स्तरीय बुलेटिन में बताया गया है कि गुरूवार को कोरोना पाॅजीटिव मरीज 341 से बढ़कर 411 हो गये हैं। अभी तक इससे कुल 33 मौतें हो चुकी हैं। जिन पांच जिलों में वायरस ने दस्तक दी है उनमें होशंगाबाद 6, खंडवा 5, देवास 3, रायसेन 1 और धार 1 शामिल हैं।
बुलेटिन के अनुसार आज शाम तक इंदौर में 235, भोपाल में 98, जबलपुर में 9, ग्वालियर में 6, शिवपुरी में 2, उज्जैन में 06, खरगौन में 14, मुरैना में 13, छिंदवाड़ा में 2, बडवानी में 14, बैतुल में 1, विदिशा में 2 और श्योपुर में 1, देवास में 3 पाॅजीटिव मरीज मिले हैं।
Tags
jhabua