शासकीय अर्ध शासकीय अशासकीय कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है वेतन | Shasakiy ardh shaskiy ashaskiy karmchariyo ko nhi mil rha hai vetan

शासकीय अर्ध शासकीय अशासकीय कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है वेतन

शासकीय अर्ध शासकीय अशासकीय कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है वेतन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पूरे देश में करोना संक्रमण रोकने  हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में 21 दिनों का लाक डॉउन है प्रदेश में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ला क डॉउन का समय बढ़ाया जा सकता हैं जिले एवं प्रदेश में हजारों की संख्या में शासकीय अर्द्धशासकीय  एवं अशासकीय कर्मचारी अपनी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जो अपनी तनखा से अपना घर गृहस्थी चला रहे है तथा कई सेवानिवृत्त कर्मचारी भी अपनी पेंशन से अपना घर चलाते हैं लॉक डाउन के कारण उन्हें अपना घर चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई कर्मचारियों के खातों में अभी तक तनखा का पैसा जमा नहीं हुआ ऐसे में उनका घर चलाना और भीमुश्किल हो गया है लॉक डाउन के कारण बाजार में सभी चीजें नगद दामों में दी जा रही है कोई भी उधार सामान  नहींबेच रहा है  जिला कांग्रेस  अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता  हर्ष भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रशासन एवं संबंधित विभागों से निवेदन किया है कि वे कर्मचारियों के खातों में तत्काल उनकी तनखा का पैसा डालने  की प्रक्रिया प्रारंभ करें जिला कांग्रेस ने प्राइवेट संस्थाओं से भी निवेदन किया है कि वह भी अपने कर्मचारियों के खातों में जल्द से जल्द उनकी तनखा डालें जिससे  कि कर्मचारियों को अपना घर ग्रहस्थी चलाने  सुविधा प्राप्त हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post