लोकडाउन का कड़ाई से पालन करवा रहे थाना प्रभारी मुजाल्दे | Lock down ka kadai se palan karwa rhe thana prabhari mujalde

लोकडाउन का कड़ाई से पालन करवा रहे थाना प्रभारी मुजाल्दे

लोकडाउन का कड़ाई से पालन करवा रहे थाना प्रभारी मुजाल्दे

धामनोद (मुकेश सोडानी) - लोक डाउन में बढ़ रही संख्या को लेकर प्रशासन पूरी तरह चिंतित है खलघाट से खरगोन सीमा में प्रवेश के छोटी-बड़े रास्तों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दे उपरोक्त कार्य को कठोरता से निभा रहे हैं मुजाल्दे ने बताया कि खरगोन जिले में बिना अनुमति के प्रवेश पूर्णता निषेध हो गया है पांच जगह पर बैरिकेड लगाकर पुलिस प्रत्येक वाहनो की जांच कर रही है यहां तक कि पैदल भी किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है वही चौकी प्रभारी बीपी तिवारी ने बताया कि महामारी के चलते अब सभी को यह समझाइश दी जा रही कि अपने घरों में रहे बाहर ना निकले करीब 40 से अधिक पुलिसकर्मी प्रतिदिन पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे हैं खरगोन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार वाहनों की जांच की जा रही है खरगोन से भी धार जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है  गुरुवार भी बिना वजह जिले में जाने की कोशिश करने वाले वाहनों को थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने वापस अपने घरों की ओर भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post