शहर में सेवा भावी युवाओं की टीम कर रही है जरूरतमंदों की मदद | Shahar main seva bhavi yuvao ki team kr rhi hai jaruratmando ki madad

शहर में सेवा भावी युवाओं की टीम कर रही है जरूरतमंदों की मदद

शहर में सेवा भावी युवाओं की टीम कर रही है जरूरतमंदों की मदद

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर जितना अधिक हम सतर्क रहें उतना हमारे लिए ओर हमारे शहर के लिए अच्छा होंगा। इसीलिए हम सभी ख़ासकर जरूरतमंद लोगों को ओर हमारे लिए हमारी सेहत को संक्रमण से बचाने के लिए जो पुलिस दिन रात लॉक डाउन में मेहनत कर रही है उन सभी को हम मदद करने में सहयोंग कर रहे है।

शहर में सेवा भावी युवाओं की टीम कर रही है जरूरतमंदों की मदद

अप्रेल माह की 1 तारीख से लॉक डाउन में निर्मित शाह और उनके साथियों द्वारा पुलिस प्रशासन को चाय, पानी, बिस्किट, नाश्ता और अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कि जा रही है। उन्होंने बताया हमारी यह मानव सेवा लगातार 16 दिनो से चल रही है, और आने वाली 3 मई तक चलेगी। इस सेवा भावी कार्य मे निर्मित शाह के साथ हीरा दोल्से, पुत्तू , रिषभ मत्कर ,मोहित तिल्वनी इन सभी द्वारा बुरहानपुर शहर में हमारे जांबाज सिपाहियों को चाय नाश्ता, ठंडा पानी, बिस्किट ओर इनके अलावा जरूरतमंद भाईयो को दिया जाता है। हम रोज लगभग 10 लीटर की चाय बनाकर सेवा रोज़ दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक पुरे शहर मे हम सभी मिलकर उनके पास जाकर ससम्मान देते है।



Post a Comment

Previous Post Next Post