सर्दी खांसी का पीड़ित अस्पताल से फरार | Sardi khansi ka pidit aspatal se farar

सर्दी खांसी का पीड़ित अस्पताल से फरार

विक्टोरिया अस्पताल का मामला

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण के बीच विक्टोरिया अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती सर्दी खांसी का एक मरीज शुक्रवार सुबह भाग गया अस्पताल प्रशासन ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी पुलिस ने उसे तलाश कर अस्पताल पहुंचाया जहां दवाइयां देकर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया अधारताल थाना अंतर्गत न्यू रामनगर निवासी ऋतिक कोरी 20 वर्ष गुरुवार रात 8:00 बजे सर्दी खांसी होने पर  विक्टोरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था डॉक्टर संजय जैन उसका इलाज कर रहे थे शुक्रवार सुबह 8:30 बजे अस्पताल से भाग् गया अधारताल सीएसपी हरिओम शर्मा ने बताया कि डॉक्टर ने दवाइयां देकर ऋतिक को छुट्टी दे दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post