अलीराजपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सतर्क हुआ प्रशासन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कोरोना का कहर झाबुआ जिले के रानापुर के पास उदयगढ़ और भाबरा में पहुच गया है। जिसके बाद झाबुआ प्रशासन भी सतर्क हो गया है उदयगढ़ और भाबरा में पॉजिटिव मिलने के बाद उससे संपर्क में आने वालों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। आज रानापुर में 52 लोगो को क्वारंटाइन किया गया जिसमें मैनेजर सहित 2 लोगो को कस्तूरबा होस्टल रानापुर में क्वारंटाइन किया गया। बाकी 49 लोगो परिवार सहित होम क्वारंटाइन किया। इसमे 01 परिवार अंधारवड का है। मोके पर मौजूद SDM डॉ अभय सिंह खराड़ी का कहना है के हमे इस बीमारी को अपने जिले झाबुआ में नही आने देना है डॉ खराड़ी ने लोगो से अपील की है आप अपने घरों में रहे स्वस्थ रहे और आप के यहां कोई बाहर का आया हुआ हो तो आप अस्पताल में जा कर जांच करवाएं आप की नजर में कोई हो तो आप अस्पताल या पुलिस थाने से संपर्क करे। आप की जानकारी लीक नही की जयगी । मोके पर मौजूद झाबुआ एसडीम डॉ अभय सिंह खराड़ी,एसडीओपी मौर्य, तहसीलदार रविन्द्र चौहान,बीएमओ डी एस चौहान,डॉ लोकेश दवे मौजूद थे।
Tags
jhabua