कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत एक हुआ घायल
जबलपुर (संतोष जैन) - पनागर थाना अंतर्गत बघेली नहर पुलिया के पास कार एमपी 49 1297 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया जटवा गांव निवासी दस्सी यादव और गुड्डू कोल् बाइक से गुरुवार को बघेली जा रहे थे बघेली नहर की पुलिया के पास पीछे से कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी हादसे में दस्सी यादव घायल हो गया वहीं गुड्डू को 35 वर्ष के सिर पर व पैरों में चोटें आई हैं
ऑटो सवार घायल
अधारताल थाना अंतर्गत बाईपास तिराहे के पास कार चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी हादसे में चालक सहित दो लोग घायल हो गए पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया
Tags
jabalpur