सरल एवं शांत स्वभाव व्यक्तित्व के धनी डॉ. एनएस डावर का ह्र्दयगति से हुआ निधन | Saral evam shant svabhav vyaktitv ke dhani dr ns davar

सरल एवं शांत स्वभाव व्यक्तित्व के धनी डॉ. एनएस डावर का ह्र्दयगति से हुआ निधन

सरल एवं शांत स्वभाव व्यक्तित्व के धनी डॉ. एनएस डावर का ह्र्दयगति से हुआ निधन

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - नगर एवं जिला मुख्यालय पर कई सालों से अपनी सेवाएं देने वाले सरल एवं शांत स्वभाव व्यक्तित्व के धनी डा एनएस डावर का आज शनिवार को खरगोन में ह्र्दयगति से अचानक निधन हो गया। उनके निधन के समाचार मिलते ही नगर एवं जिले के आजाद नगर में शोक की लहर छा गई। गौरतलब है कि स्व. डॉ. डॉवर जोबट के पूर्व विधायक माधुसिंह डॉवर के छोटे भाई थे तथा उनकी धर्मपत्नी रजनी डावर खरगोन में सीएमएचओ के पद पर पदस्थ है।  डॉ. डावर अलीराजपुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर रहते हुए गत वर्ष 30 जून 2019 को ही सेवानिवृत्त हुए थे। डॉ. डावर बेहद मिलनसार, सरल एवं शांत स्वभाव प्रवृत्ति के इंसान थे। 

डाॅ डावर के निधन पर अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल,  नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल, अलीराजपुर सीएमएचओ डाॅ प्रकाश ढोके, सिविल सर्जन डा केसी गुप्ता सहित अस्पताल स्टॉफ ओर नगर के गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। स्व.डा डावर का अंतिम संस्कार रविवार को सुबह उनके गृहग्राम चन्द्रशेखर आजाद नगर में किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post