108 समय पर न मिलने से बच्चे की अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत | 108 samay pr na milne se bachche ki aspatal

108 समय पर न मिलने से बच्चे की अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

108 समय पर न मिलने से बच्चे की अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरखी निवासी कपूर परस्ते के दस वर्षीय बच्चे की मौत, अपने गांव से डिंडोरी उपचार हेतु लाते समय ग्राम मुड़की के पास ही गई।

बताया जाता है कि उक्त बालक की तबीयत अचानक खराब होने पर परिजनों ने डायल 108 को सुबह फोन किया तब उन्हें एंबुलेंस वाहन उपलब्ध होते ही पहुंचाने की बात कही जाती रही पर वाहन नहीं पहुंचा और बच्चे के परिजन उसकी हालत बिगड़ती देख बार बार 108 फोन करते है जब बच्चे की स्थिति अधिक ही बिगड़ने लगी तब परिजन अपनी बाइक से लेकर चले और शाहपुर पहुंचने के पहले ही ग्राम मुड़की में बच्चे की मृत्यु हो गई।

108 समय पर न मिलने से बच्चे की अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणजन नाराज है इस विषम स्थिति में जब प्राइवेट साधनों को बंद रखा गया तब स्वास्थ सुविधाओं पर प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय है लोग परेशान हो रहे है , इस मामले में 108 वाहनों की मुस्तैदी की जांच करा कर कठोर कार्यवाही जल्द किए जाने की आवश्यकता है, ताकि 108 वाहन संचालकों की अव्यवस्था को नियंत्रण में रखा जा सके। गौरतलब है कि ऐसी बहुत सी शिकायते जिले में सुनाई देती है पर आज तक स्वास्थ विभाग द्वारा किसी कार्यवाही की जानकारी को सार्वजनिक कभी नहीं किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post