सांसद श्री डामोर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक झाबुआ-रतलाम क्षेत्र सांसद गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, विधायक सुश्री कलावती भूरिया, विधायक मुकेष पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेष पटेल, सांसद प्रतिनिधि नागरसिंह चौहान, नपा अध्यक्ष सेना पटेल, जिपं सीईओ एसके मालवीय, एसडीएम विजय कुमार मंडलोई एवं संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख, सहित समिति के अन्य गणमान्य सदस्यगण उपस्थित हुए। बैठक में सांसद श्री डामोर ने कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रषासन द्वारा अब तक किये गए प्रबंधों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले में किये गए प्रबंधों, लॉक डाउन के पालन, आवष्यक वस्तुओं की आमजन तक उपलब्धता, छोटी-छोटी आर्थिक गतिविधियों के प्रारंभ करने संबंधित लिए गए निर्णयों और व्यवस्थाओं हेतु किये गए प्रबंधों की जानकारी दी। बैठक में सीएमएचओ डॉ. पीके ढोके ने कोरोना वायरस से बचाव संबंधित स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधों और संसाधनों तथा व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में सांसद श्री डामोर ने निर्देष दिए कि जिले में छोटी-छोटी आर्थिक गतिविधियों के साथ-साथ हितग्राही मूलक गतिविधियों को प्रारंभ किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक जॉब कार्डधारी परिवारों को काम से जोडा जाए जिससे ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सकें। उन्होंने कहा जल संरक्षण से जुडे अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ किये जाए। प्रत्येक कार्य स्थल पर कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का अनिवार्यतः पालन सुनिष्चित कराया जाए। सांसद श्री डामोर ने निर्देष दिए कि जिले में 1 मई से 15 जून तक ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने वालों कार्यों की व्यवस्थित प्लानिंग और कार्य क्रियान्वयन सुनिष्चित कराया जाए। उन्होंने निर्देष दिए जन अभियान परिषद से जुडे अमले को मैदानी स्तर के दायित्व सौंपकर कार्य संबंधित जिम्मेदारी दी जाए। जिले में खाद्यान्न वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि प्रत्येक जरूरतमंद तक खाद्यान्न पहुंचे। उन्होंने निर्देष दिए कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों के खातों में जारी राषि की सूची संबंधित ग्राम पंचायतों को प्रदान की जाए जिससे पारदर्षिता सुनिष्चित हो सके। बैठक में उन्होंने निर्देष दिए कि मंडी के अतिरिक्त किसानों को उपज विक्रय में परेषानी नहीं हो यह व्यवस्थाएं सुनिष्चित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता छोटे ग्रामीण व्यापारियों तक सुनिष्चित हो इसके लिए व्यवस्था सुनिष्चित किये जाने संबंधित दिषा निर्देष दिए। ग्राम गुडा में पकडे गए छोलाछाप चिकित्सक पर कडी कार्रवाई एवं जिले में अन्य स्थानों पर भी झोलाछाप चिकित्सकों पर नजर रखी जाकर कार्रवाई करने के निर्देष दिए। जिले के ग्रामीण जो अन्यत्र स्थानों पर मजदूरी के लिए गए थे और लॉक डाउन में वहीं फंसे हुए है ऐसे लोगों को वापस लाने के विषय पर सांसद श्री डामोर ने कहा कि वे भी इस विषय पर चिन्तित है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा कर यथा शीघ्र विषेष प्रयास किये जाकर उक्त ग्रामीणों को वापस लाने हेतु प्रयास किये जाएंगे। बैठक में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्यगण ने भी महत्वपूर्ण और आवष्यक विचार व्यक्त किये। बैठक में सर्वानुमति से सभी ने कहा कि जिले में जिस भी गतिविधि को प्रारंभ किया जाए वहां अनिवार्य रूप से प्रत्येक व्यक्ति मास्क, सोषल डिस्टेन्सींग एवं हाथों की साबुन अथवा सेनेटाइजर से सफाई के दिषा निर्देषों का पालन अनिवार्य रूप से करें, इसे सुनिष्चित कराया जाए।
Tags
jhabua