भदू पचाया ने 25 हजार रूपये की राषि कोरोना डोनेषन रिलिफ फंड हेतु भेंट की | Bhadu pachaya ne 25 hazar rupye ki rashi corona donation relief fund

भदू पचाया ने 25 हजार रूपये की राषि कोरोना डोनेषन रिलिफ फंड हेतु भेंट की

भदू पचाया ने 25 हजार रूपये की राषि कोरोना डोनेषन रिलिफ फंड हेतु भेंट की

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के मद्देनजर संकट की इस घडी में हर वर्ग मदद के लिए आगे आ रहा है।ग्राम कट्ठीवाडा के पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं जिला स्तरीय संकट प्रबंध समिति सदस्य भदू पचाया ने 25 हजार रूपये की राषि कोरोना डोनेषन रिलिफ फंड अलीराजपुर के लिए अपर कलेक्टर सुरेषचन्द्र वर्मा, एसडीएम विजय कुमार मंडलोई को भेंट की। इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि नागरसिंह चौहान सहित अन्य उपस्थित थे। उक्त सहयोग पर अपर कलेक्टर श्री  वर्मा, एसडीएम श्री मंडलोई ने श्री पचाया का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post