संकट के इस समय मैं सहारा बना मां नर्मदा परिवार
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना महामारी के चलते माँ नर्मदा परिवार अपने सहयोग से बेसहारा लोगो मजदूरों बाहर से आए हुए परिवारों को जगह-जगह रुके हुए मजदूरों को उनको ढूंढ कर उनके पास जाकर कच्चा अनाज चावल गेहूं आटा दाल फल का वितरण किया जा रहा और आगे भी किया जायगा विनयसतीश यादव, पप्पू अवस्थी,मुकेश कोरी, नवीन समद, समीर चावड़ा, नितिन समद,एवं सभी मित्रगण साथी कोरना जैसी महा बीमारी मैं अपना सहयोग इसी प्रकार देते रहेंगे।
Tags
jabalpur