जरूरत मंद बंदों को बांट रहे सुबह-शाम खाना, 15 दिनों से लगातार यह सिलसिला जारी | Jarurat mand bando ko baat rhe subah sham khana

जरूरत मंद बंदों को बांट रहे सुबह-शाम खाना, 15 दिनों से लगातार यह सिलसिला जारी

जरूरत मंद बंदों को बांट रहे सुबह-शाम खाना, 15 दिनों से लगातार यह सिलसिला जारी

जबलपुर (संतोष जैन) - आशीर्वाद ढाबा  बेलखादू  के संचालक पप्पू साहू तथा उनके साथी गण पाटन बायपास कटंगी बाईपास भेड़ाघाट बाईपास आईटीआई तिराहा अंध मुख बाईपास आदि जगह पर सुबह शाम ढाबे  से खाना बनाकर अपनी गाड़ी में रखकर लगातार चौराहों पर लोगों को बुलाकर अपने हाथों से खाने की प्लेटें जिसमें दाल चावल सब्जी दे रहे हैं उनके साथ पप्पू साहू विक्की पटेल विनय साहू राहुल पटेल आदि लोगों का बहुत बड़ा योगदान है उन्होंने कहा कि जब तक जबलपुर में लाख डाउन रहेगा हमारी यह सेवा निरंतर इसी प्रकार जारी रहेगी हम बहुत खुश हैं कि हम लोगों को खाना खिला पा रहे हैं हमें इन सब लोगों को खाना खिलाने में बहुत खुशी मिल रही है हम इसी प्रकार यह सेवा निरंतर जारी रखेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post