कर्फ्यू/लाकडाउन के निर्देश के पालन की वस्तुस्थिति का जायजा लिया | Curfew lock down ke nirdesg ke palan ki vastu stithi ka jayja liya

कर्फ्यू/लाकडाउन के निर्देश के पालन की वस्तुस्थिति का जायजा लिया

लाक डाउन की अवहेलना करने वाले 50 से अधिक लोग को गिरफ्तार कर प्रकरण कायम करने के निर्देश

कर्फ्यू/लाकडाउन के निर्देश के पालन की वस्तुस्थिति का जायजा लिया

सिवनी (संतोष जैन) - दिनांक 02/04/2020 को कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के द्वारा सिवनी नगर का औचक निरीक्षण कर कर्फ्यू/लाकडाउन आदेश के पालन का मौके पर जाकर जायजा लिया एवं बिना आवश्यक कार्यों के, बिना सक्षम अनुमति प्राप्त किए घर से बाहर निकलकर लाकडाउन के निर्देशों की अवहेलना करने वाले 50 से अधिक लोगों के विरुद्ध विभिन्न थानों में प्रकरण कायम किए जाकर उनके विरुद्ध विधि संगत कार्यवाही की गई और गिरफ्तार किया गया।

भ्रमण अभी जारी है

नागरिकों से अपील है कि वे लाकडाउन के निर्देशों का सख्ती से स्वयं पालन करें अन्य लोगों को भी घर पर ही रहने हेतु प्रेरित करें । कर्फ्यू/लाकडाउन के उल्लंघन फलस्वरूप की जाने वाली कार्यवाही और उससे उत्पन्न अप्रिय स्थिति से बचें ।

प्रवीण सिंह, कलेक्टर सिवनी

Post a Comment

Previous Post Next Post