संघ ने हर्षोल्लास से मनाया चार दिवसीय बाबासाहब अम्बेडकर जी का जयंती पर्व | Sangh ne harshollas se manaya char divasiy baba sahab ambedkar

संघ ने हर्षोल्लास से मनाया चार दिवसीय बाबासाहब अम्बेडकर जी का जयंती पर्व

संघ ने हर्षोल्लास से मनाया चार दिवसीय बाबासाहब अम्बेडकर जी का जयंती पर्व

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर जिले में 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की जन्म जयंती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला ब्रह्मपुर के स्वयंसेवकों के परिवारों में अति उत्साह पूर्वक मनाई गई ।

इसके अंतर्गत दिनांक 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक "आओ बाबासाहेब का सुंदर चित्र बनाओ" चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 700 से अधिक परिवारों ने चित्र बनाकर सहभागिता दी ।


14 अप्रैल को सभी परिवारों ने अपने द्वारा बनाए गए तथा उपलब्ध चित्रों का पूजन वंदन पुष्प माला एवं दीप प्रज्वलित कर माननीय प्रांत संघचालक जी के उद्बोधन एवं मार्गदर्शन का वीडियो परिवारों में देखा गया।

वरिष्ठ स्वयंसवको द्वारा परिवार के सदस्यों को बाबासाहब के अनमोल वचनों की भी शिक्षा दी गयी। इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में जिले भर के  450 से अधिक स्वयंसेवक परिवार सम्मिलित हुए जिनमे जिले भर के औसत दो हजार से अधिक जन सम्मिलित हुए।  इस प्रकार लॉक डाउन का पालन करते हुए चार दिवसीय जयंती कार्यक्रम संपन्न  हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post