बुरहानपुर में कोरोना की झूटी अफवाह फैलाने पर केस दर्ज | Burhanpur main corona ki jhuti afwah felane pr case darj

बुरहानपुर में कोरोना की झूटी अफवाह फैलाने पर केस दर्ज

निजी अस्पताल को लेकर 3 वाट्सएप्प ग्रुप पर डाला था संदेश 

बुरहानपुर में कोरोना की झूटी अफवाह फैलाने पर केस दर्ज

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बुरहानपुर शहर के एक निजी अस्पताल में कोरोना मरीज होने की झूटी अफवाह फैलाने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गणपति थाना प्रभारी सी एस उइके के मुताबिक तीन वाट्सएप्प ग्रुप पर अस्पताल में मरीज होने की झूटी खबर फैलाई। जिस पर तत्काल संदेश डिलीट कराते हुए आरोपी पर कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है। अस्पताल के डायरेक्टर सुमित बोरले शाम 7 बजे लालबाग थाने पंहुचे। यहाँ संबंधित का मोबाइल नंबर देकर कार्यवाही की मांग की। जिस पर उन्हें गणपति थाने में शिकायत देने का कहा। गणपति थाना प्रभारी ने शिकायत ली। हालांकि शिकायत के पूर्व ही आरोपी सैय्यद जावेद पर केस दर्ज कर लिया गया। इस पूरे मामले में कलेक्टर राजेश कुमार कौल और पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह बिरदे ने तत्परता दिखाई। डायरेक्टर सुमित बोरले ने कहा वर्तमान स्थिति में इस बीमारी की झूटी जानकारी देने से अस्पताल की साख पर विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ प्रशासन भी हरकत में आया। क्यो कि बुरहानपुर जिला अभी इस बीमारी से दूर है। टीआई सीएस उइके ने बताया केस दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तारी करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post