सम्पूर्ण जिले के लॉक डाऊन के दूसरे दिन क्षेत्र की स्थितियों का जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर तथा एसपी | Sampurn jile ke lock down ke dusre din shetr ki sthitiyo ka jayja lene pahuche

सम्पूर्ण जिले के लॉक डाऊन के दूसरे दिन क्षेत्र की स्थितियों का जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर तथा एसपी

सम्पूर्ण जिले के लॉक डाऊन के दूसरे दिन क्षेत्र की स्थितियों का जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर तथा एसपी

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - जिला प्रशासन झाबुआ  द्वारा संपूर्ण जिले को दिनांक 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक लॉक डाउन किया जा चुका है।

आज सम्पूर्ण लॉक डाउन के दूसरे दिन धरातलीय स्थिति का जायजा लेने झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा, एसपी विनीत जैन रायपुरिया ग्राम पंचायत पहुँचे । जहाँ उन्होंने रायपुरिया की लॉक डाऊन स्थिति का जायजा लिया, तथा उन्होंने शासकीय छात्रावास में ठहरे पुलिस जवानों की व्यवस्थाओ, सेनेटाइजर और अन्य व्यवस्थाओं को देखा व उचित दिशा निर्देश भी दिए।

सम्पूर्ण जिले के लॉक डाऊन के दूसरे दिन क्षेत्र की स्थितियों का जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर तथा एसपी

ग्राम रायपुरिया में जिला कलेक्टर  तथा एसपी  विनीत जैन  ने पत्रकारों से चर्चा में  बताया कि  सुरक्षा की दृष्टि  से देखते हुए सम्पूर्ण झाबुआ जिले मे लॉक डाउन को 2 से 3 दिनों के लिए ओर बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post