लाक डाउन के दौरान लोगो को आवश्यक वस्तुओं की घर पहुँच सेवा शुरू
रानापुर (ललित बंधवार) - लाकडाउन के दौरान लोगो को आवश्यक वस्तुओं को घर पहुंच सेवा के लिए किराना व्यापारी संघ ने व्यापारियों की सूची प्रकाशित की थी । जिसके बाद सभी व्यापारियों को पास जारी किए । और घर पहुँच सेवा के लिए किराना व्यापारियों की सूची मिलते ही लोगो ने अपने ऑर्डर whatsup के माध्यम से व्यापारियों को भेजना शुरू किया जिसके बाद किराना व्यापारियों ने घर पहुँच सेवा शुरू कर दी है । घर पहुँच सेवा के लिए तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुलसिंह अलावा व पंकज अंचल के प्रयास सफल रहे । अपने घर पर सामग्री एवम बिल मिलते ही ग्राहकों में संतोष व्यक्त करते हुए प्रशासन व व्यापारियों को धन्यवाद दिया । किराना व्यापारी संघ की ओर से सुनील राठौड़ ,कमलेश नाहर, गोपाल कृष्ण हरसोला,लीलेश हरसोला,आदि ने भी घर पहुँच सेवा के लिए काफी मेहनत की । गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने के क्रम में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
Tags
jhabua