लोगों को प्रेरित करते हैं मीडियाकर्मी घर में रहो सुरक्षित रहो, अन्य लोग भी कर रहे मदद
धामनोद (मुकेश सोडानी) - कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरा देश चिंतित है बीमारी का प्रकोप अब आगे न बढ़े इसलिए प्रशासन ने 21 दिन का लॉक डाउन किया लॉक डाउन में नगर के जिम्मेदार अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं जो लोग बिना वजह रोड पर घूमते हैं तो उन्हें अब समझाईस देकर यह कहते हैं कि आप अपने घरों में रहो यदि आप सुरक्षित है तो हमारा छेत्र खुदबखुद सुरक्षित हो जाएगा बीमारी से दूर रहने के लिए अभी सभी लोगों को घरों में रहने की आवश्यकता है प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 5:00 से रात में 12:00 के बीच कार्य कर रहे हैं इस संकट की घड़ी में सबसे बड़ी जिम्मेदारी तहसीलदार अजमेर से गोड ही निभा रहे हैं वह पूरे क्षेत्र में कोरोना वायरस के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को अवगत करा रहे हैं लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जो लोग बाहरी क्षेत्र से आए हैं उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे है गौड़ ने बताया कि वह एक बड़ी जिम्मेदारी से गुजर रहे हैं उनके साथ नायब तहसीलदार अनुराग जैन भी अपनी जिम्मेदारी भरपूर निभा रहे है
थाने की कमान एसडीओपी इनके कंसोटिया और राजेंद्र भदौरिया निभा रहे
देश की सबसे विकट परिस्थिति से गुजरने के बाद भी प्रशासन ने थाना प्रभारी दिलीप चौधरी को गंभीर हालातों में लाइन कर दिया वह पूरे क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का अनुभव रखते थे प्रत्येक गांव में के बारे में उन्हें जानकारी थी लेकिन अचानक उनका तबादला होने से थाने का कमान अब एसडीओपी इनके कंसोटिया और उप निरीक्षक राजेंद्र भदौरिया संभाल रहे हैं हालांकि प्रशासन ने नया थाना प्रभारी राजकुमार यादव को थाना प्रभारी बनाकर भेजा लेकिन उन्हें अभी क्षेत्र के लोगों के बारे में और अन्य भौगोलिक स्थिति की जानकारी हासिल करना चुनौती है इस चुनोती को उनके सहयोगी उप निरीक्षक राजेंद्र भदोरिया अच्छे से निभा रहे उनके साथ पूरे थाने का स्टाफ प्रतिदिन लॉकडाउन में नियमों का सख्ती से जनता से पालन करवा रहे हैं बताया कि पुलिस भी दिन और रात लाकडाउन्न का पालन हो इसमें लगी है खुद प्रतिदिन रोड पर बैठकर लोगों को समझा रहे हैं कि पालन करें
इधर कलम कारों ने हाथों में उठाया सरिया अब प्रशासनिक लोगों के साथ-साथ आमजन को करवा रहे स्वल्पाहार
नगर के कलमकार मुकेश सोडानी विकास पटेल राहुल राठौड़ अंतिम शिटोले और विनय पाटीदार जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन अपने हाथों से नाश्ता बनाकर भेज रहे हैं उपरोक्त विषय में बताया गया कि पूरे दिन मीडिया कवरेज के साथ-साथ जब देखा कि प्रशासनिक अमले के लोग होटल बंद होने के कारण नाश्ते के लिए सुबह परेशान होते हैं तो अब उन्होंने यह जिम्मा अपने सर लिया वह प्रतिदिन पोहे का नाश्ता खुद बनाकर नगर परिषद पुलिस और अन्य जरूरतमंद लोगों को पहुंचा रहे हैं यह क्रम पिछले 8 दिनों से जारी है
किराना व्यवसाई अपनी कार से बांट रहे सामान
नगर के किराना व्यवसाई जगदीश पाटीदार अपनी कार से आटा दाल चावल पोहा इन सभी के पैकेट बनाकर प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को भेज रहे हैं पाटीदार ने बताया कि यह वह अपने निजी खर्चे से वाहन कर रहे हैं जब उन्होंने देखा कि क्षेत्र में आवश्यक लोगों तक भोजन और नाश्ता तो पहुंच रहा है लेकिन वह लोग जो किराना सामान लेने से वंचित है अब ऐसे में वह उन्हें के घर जाकर जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न के साथ-साथ साबुन तेल इत्यादि अन्य वस्तुएं निशुल्क उपलब्ध करा रहे इधर नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा लगातार लोगों के लिए कार्य कर रहे जो लोग बाहर से आए उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं उन्होंने कुछ वाहन भी अपनी तरफ से लोगों को भेजने के लिए निशुल्क लगाए हैं जो जरूरतमंद लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है
वार्डों में 5 सदस्यों की टीम कर रही कार्य तहसीलदार की पहल सराहनीय
धामनोद नगर में 15 वार्ड है 15 वार्डों का जिम्मा अब तहसीलदार अजमेर से गोड और नगर परिषद के सीएमओ बलराम भूरे ने प्रत्येक वार्ड के पार्षद वहां के प्रकार और पत्रकार और पांच सदस्यों को टीम को दिया है अब यह 7 लोगों की टीम किराना से लेकर प्रत्येक आवश्यक वस्तु घर-घर पहुंचा रहे हैं या उनमें कोई बाहर ना निकालें इसलिए तहसीलदार ने यह प्रारूप बनाकर लोगों के सामने पेश किया जो सरोकार साबित हुआ अब घर से कोई बाहर नहीं निकलता है हर घर में जरूरतमंद का सामान घोषित 7 सदस्य पहुंचा रहे हैं नगर में लगभग सभी दूर इस पहल की भी सराहना की जा रही है शासकीय अस्पताल से बीएमओ ब्रह्म राज कौशल पूरे दिन क्षेत्र में भ्रमण करते हैं उन्होंने अपील की है कि अस्पताल में जरूरतमंद लोग ही अभी पहुंचे क्योंकि संक्रमण सबसे ज्यादा फैलने की संभावना वही रहती है यदि अति आवश्यक हो तो ही अस्पताल आए शासकीय अस्पतालों के बड़े परी क्षेत्र का जिम्मा वह बखूबी निभा रहे उन्होंने भी बताया कि वह सुबह 5:00 बजे उठकर शाम को 12:00 बजे तक अपनी जिम्मेदारियों का वाहन निभा रहे हैं घर जाने पर वह परिवार से दूरी बनाकर रह रहे पहले अपने आप को सनटराइज करते हैं उसके बाद परिवार के लोगों से मिलते हैं।
Tags
dhar-nimad