समाजसेवी समीरमलजी बरमेचा को पुत्र शोक | Samajsevi samirmalji barmecha ko putr shok

समाजसेवी समीरमलजी बरमेचा को पुत्र शोक

समाजसेवी समीरमलजी बरमेचा को पुत्र शोक

थांदला (कादर शेख) - वरिष्ठ समाजसेवी बड़ौदा निवासी थांदला निवासी समीरमलजी बरमेचा के बड़े पुत्र युवा संजय बरमेचा का 47 वर्ष की अल्पायु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जानकारी देते हुए तेरापन्थ महासभा अरविंद रुनवाल, मयुर तलेरा व राजेश बरमेचा ने बताया कि संजय स्वभाव से मिलनसार व पिता की तरह ही समाजसेवा में अग्रणी होकर इस वनांचल से ईलाज के लिये गुजरात जाने वाले हर व्यक्ति की निःस्वार्थ तन मन व धन से मदद किया करते थे। वे विगत लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। ज्ञातव्य है कि समीरमलजी थांदला निवासी होकर लम्बे समय से बड़ौदा में ही निवासरत है लेकिन समय समय पर उनका थांदला आना - जाना रहता है व वे इस वनांचल की सेवा करके अपने आपको धन्य मानते है। उनको हुए पुत्र शोक पर थांदला स्थानकवासी श्रीसंघ के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मंत्री प्रदीप गादिया, रजनीकांत शाहजी, कनकमल घोड़ावत, राजेन्द्र व्होरा, समरथमल तलेरा, मूर्ति पूजक श्रीसंघ अध्यक्ष कमलेश दायजी, मंत्री चंचल भंडारी, यतीश छिपानी, उमेश पिचा, तेरापन्थ महासभा के अध्यक्ष अभय रुनवाल, प्रवीण मेहता, सन्तोष जैन, दिगम्बर समाज के अध्यक्ष अरुण कोठारी, मंत्री महावीर मेहता, विजय भिमावत, अनूप मिण्डा, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भन्साली, स्वर्णकार समाज के विश्वास सोनी, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, चन्दू प्रेमी, लायन्स क्लब अध्यक्ष दिनकर वाजपेयी, ऋषि भट्ट, ओम उपाध्याय सहित नगर के अन्य समाज सेवी संस्थाओं संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने शोक श्रद्धांजलि दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post