कोरोना वायरस से बचाने निशुल्क बाटे हजारों मास्क
जबलपुर (संतोष जैन) - मुंह नाक के माध्यम से फैलने वाले इस वायरस की रोकथाम के लिए प्राथमिक उपाय मास्क माना जाता है इसी वायरस को दूर करने के लिए समाजसेवी संस्था वाइट टाइगर के अमित पांडे व नितेश पांडे द्वारा निर्धन गरीबमजदूरों के लिए निशुल्क मास्क लगातार वितरित किए जा रहे हैं नितेश पांडे और अमित पांडे के द्वारा समाज सेवा का यह कार्य लगातार आगे भी जारी रहेगा।
Tags
jabalpur