ग्रामीणों ने भी किया लॉक डाउन का पालन, जिले की ग्राम छकतला गुजरात सीमा को किया सील
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - देश मे तेजी से पेर पसार रहे कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन मुस्तेद हो चुका है। कोरोना वायरस से निपटने को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है ओर जिले की मप्र-गुजरात सीमाओं पर स्वास्थ्य जांच चौकियां स्थापित की गई है। जिले की सीमावर्ती बॉर्डरो में सघन जांच की जा रही है।
*प्रशासन का अमला मुस्तेद ओर सजग*
जिले के ग्राम छकतला स्थित गुजरात सीमा बॉर्डर पर प्रशासन का अमला इन दिनों राहगीरों की जांच कर रहा है। मप्र ओर गुजरात से आने-जाने वाले लोगो के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। साथ ही उनका लेख जोखा भी रखा जा रहा है। हर आने वालों को स्वास्थ्य विभाग की टीम गम्भीरता से जांच रही है। वही मप्र जाने वालों को गुजरात राज्य के लोगो को गुजरात की ओर रवाना किया जा रहा है। इन दिनों ग्राम छकतला गुजरात सीमा क्षेत्र को सील कर दिया गया है। यहां 24 घंटे पुलिस की तैनाती के साथ चिकित्सा विभाग की टीम भी तैनात की गई है। वही ग्राम छकतला में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। जिसमे पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग क्षेत्र में सघन भ्रमण कर रहा है। साथ ही प्रतिदिन सुबह 7 बजे 10 बजे तक आमजनों को आवश्यक सामग्री हेतु छुट दी जा रही है। इस दौरान आवश्यक सामग्री के लिए सोशल डिस्टेंस के माध्यम से किया जा रहा है। मप्र-गुजरात सीमा छकतला जांच चौकी पर तैनात नायाब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने प्रशासन की तैयारियों से अवगत कराते हुवे बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार यहां पर जांच चौकी स्थापित की गई है। जिसमे मप्र-गुजरात की इस बार्डर पर आने-जाने वाले राहगीरों के स्वास्थ्य की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। अभी इन दिनों इस बॉर्डर पर आने जाने वाले लोगो की संख्या में बहुत गिरावट आई है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि वह स्वास्थ्य विभाग की जारी एडवाजरी का पालन करे। इस दौरान पुलिस थाना चौकी प्रभारी श्री रन्धा सर, एएसआई समीर खान, ग्राम सरपंच पति सुरेश ठकराल, पटवारी राजू भाई सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
Tags
jhabua