राठौर समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री सोलंकी का निधन | Rathore samaj ke purv adhyaksh shri solanki ka nidhan

राठौर समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री सोलंकी का निधन 

राठौर समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री सोलंकी का निधन

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल सोलंकी (अशोक चुना उद्योग) 70 वर्ष का गुरुवार शाम 5:45 बजे लंबी बीमारी के बाद दुखद निधन हो गया l

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार एवं राठौर समाज जावरा के पूर्व सहसचिव नंदकिशोर राठौर ने बताया कि मृदुभाषी मिलनसार एवं समाज सेवा के प्रति करीब 40 वर्षों से समर्पित श्री सोलंकी का खाचरोद नाका स्थित राठौर धर्मशाला एवं लाला गली स्थित श्रीसत्यनारायण मंदिर के जीर्णोद्धार में महत्वपूर्ण योगदान रहा l श्री सोलंकी समाज के ऐसे सक्रिय पदाधिकारियों में रहे जो समाज के प्रत्येक घर से जुड़े रहे और उनके सुख दुख में सहभागी रहे l श्री सोलंकी अपने अनुज भ्राता रमेश सोलंकी पुत्र अशोक जगदीश एवं नरेंद्र सहित पोत्र भरा पूरा परिवार छोड़ अलविदा हो गए l उनकी शव यात्रा ( कोविड-19 के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों के अंतर्गत निर्धारित संख्या अनुसार  ) 17 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 9 बजे पुराना अस्पताल रोड जावरा से निकलेगी l दिवंगत श्री सोलंकी के अनुज भ्राता रमेश सोलंकी ने आम नागरिकों एवं समाजजनों से अपील की है कि कोविड-19 के कारण मृतआत्मा को अपने निवास से ही श्रद्धांजलि प्रदान करें l

Post a Comment

Previous Post Next Post