कोरोना वायरस से पत्रकारों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है
मध्यप्रदेश मिडिया संघ जिलाध्यक्ष पत्रकारों से मिलकर हुये रूबरू
छिन्दवाड़ा (गरिमा विश्वकर्मा) - पूरे देश दुनिया शहर और गांव गांव की पल-पल की समय-समय पर आम जनता व प्रशासनिक अधिकारी तक पहुंचाने का कार्य लगातार मध्यप्रदेश मिडिया संघ के सभी पत्रकार कर रहे हैं, पत्रकारो की सुरक्षा को लेकर आज सौंसर, बिछुआ,खमरा,के पत्रकारों को सेनेटाइजर,मास्क का वितरण किए गए, व निरन्तर सेवा दे रहे पुलिस विभाग के जवानों को एंव गरीब परिवार के छोटे बच्चों को नमकीन,तोस,केक,बिस्किट,के पैकेट वितरण किये, एंव कोरोना वायरस के संक्रामक से सभी पत्रकारों को बचाव व सावधानी कैसे रखना है,इसकी भी जानकारी दी गई,व अपने-अपने क्षेत्र में जनसहयोग के माध्यम में गरीब ,निर्धन, अनाथों,जो इस समय, रोजमर्रा को लेकर भुखे गुजारा कर रहे ,उन्हें जैसी भी मदद हो सके मददगार बनकर *मानव सेवा करने को कहा गया, सेवा भव होना चाहिए,चाहे आपकी सेवा पांच रुपए की हो या पांच हजार की मदद तो मदद होती है,समय किसके साथ कैसा मोड़ ले ये भरोसा नहीं होता,आज हम किसी के काम आयेंगे,तो कल कोई हमारे काम आयेगा*,हम पत्रकार हैं,हम समाज सेवा के ही एक अंग है, आज सभी मिडिया संघ के पत्रकारों को जिलाअध्यक्ष -गयाप्रसाद सोनी द्वारा समझाइश देकर कहां गया,और सभी पत्रकारों ने पुर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया, मध्यप्रदेश मिडिया संघ-छिन्दवाडा *जिलाअध्यक्ष-गयाप्रसाद सोनी, सौसर तहसील अध्यक्ष रमेश पातुरकर (नवदुनिया) हंसराज वारस्कर,(निर्दलीय समाचार),देवेश सिंग वघेल* (पंचायत बुलेटिन) आदि सभी ने पत्रकारों ने मुलाकात की।
Tags
chhindwada