राणापुर की नई कालोनी के रहवासियों ने कालोनी मे बिना काम से आने वालों का प्रवेश किया बंद | Ranapur ki nai colony ke rahvasiyo ne colony main bina kaam

राणापुर की नई कालोनी के रहवासियों ने कालोनी मे बिना काम से आने वालों का प्रवेश किया बंद

राणापुर की नई कालोनी के रहवासियों ने कालोनी मे बिना काम से आने वालों का प्रवेश किया बंद

रानापुर (ललित बंधवार) - नगर के झाबुआ नाके से सटी नई कालोनी  के रहवासियों ने  अलिराजपुर जिले के उदयगढ़  एवम गुजरात के गरबाड़ा में मिले कोरोनो पॉजिटिव  की खबर सुनने के बाद जागरूकता दिखाते हुए अपनी कालोनी से लगी सभी गलीयों में  रस्सी,बांस,बेरिकेड्स आदी लगाकर बिना काम से आने वाले किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है । रहवासियों ने बताया कि कोरोना वायरस से सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है । इसमें शासकीय कार्य व किराना व्यापारियों की घर पहुंच सेवा के लिए आने जाने वालों को छूट रहेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post