कर्फ्यू के दौरान नगर के लोगों को दैनिक जरूरत का राशन उपलब्ध कराया जाएगा | Curfew ke douran nagar ke logo ko dainik jarurat ka rashan

कर्फ्यू के दौरान नगर के लोगों को दैनिक जरूरत का राशन उपलब्ध कराया जाएगा

कर्फ्यू के दौरान नगर के लोगों को दैनिक जरूरत का राशन उपलब्ध कराया जाएगा

चंद्रशेखर आजाद नगर (अल्केश शाह) - जिले में एक व्यक्ति की कोरोना  पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पूरे जिले में कर्फ्यू लगाया गया है। जिसके तहत चंद्रशेखर आजाद नगर में भी कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करते हुए नगर के जनसामान्य के लिए जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं के घर पहुंच सेवा के तहत् तहसील क्षेत्र के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई| चंद्रशेखर आजाद नगर एसडीएम महेश बडो़ले ने ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को बताया कि क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता आलीराजपूर के आदेशानुसार नगर में आगामी 20 अप्रैल तक  पूर्णतः कर्फ्यू लगाया गया है जिसके चलते हैं जनसामान्य को आवश्यक उपभोग की वस्तु की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से घर पहुंच सेवा के तहत क्षेत्र के पटवारी एवं शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है |ड्यूटी में लगे कर्मचारी 20 अप्रैल तक वार्ड में रहने वाले लोगों से आवश्यक वस्तु की है सूची प्राप्त कर उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएंगे |आवश्यक सामग्री हेतू नियुक्त है वार्ड की टीम द्वारा आवश्यक किराना वस्तुओं के साथ दवाई आदि उपलब्ध कराई जाएगी| जबकि दूध स्वयं दूध विक्रेता द्वारा प्रातः सुबह 6:00 से 8:00 के बीच घर-घर उपलब्ध कराया जावेगा |आवश्यक वस्तुओं के तहत किराना सामग्री एवं दवाई हेतू वार्ड में निर्धारित टीम को प्रातः 8:00 से 10:00 तक सूची उपलब्ध कराई जाना होगी| जिसकी पूर्ति किराना व्यापारियों की ओर से 1:00 बजे से 2:30 बजे तक संबंधित टीम के माध्यम से पहुंचाई जाएगी | एसडीएम द्वारा नियुक्त वार्ड के टीम को बताया गया है कि किराना व्यापारी की ओर से आवश्यक जीवन मूल्य की वस्तु सूची के अनुसार ही आवश्यक मात्रा में उपलब्ध कराई जाएगी| यदि किसी व्यक्ति के द्वारा जीवन मूल्य से हटकर अन्य वस्तु की मांग की जाती है तो उसके लिए नियुक्ति टीम या व्यापारी बाध्य नहीं होंगे| जो उपलब्ध होगा वही दिया जाएगा|नियुक्त टीम द्वारा सभी घरों पर संपर्क नंबर व आवश्यक वस्तुओं की सूची उपलब्ध प्रातः उपलब्ध कराई जाएगी |जिसके आधार पर क्षेत्र में निवासरत जनसामान्य अपनी आवश्यकता अनुससार सूची बनाकर निर्धारित मूल्य भुगतान कर सामग्री प्राप्त कर सकेंगे| इस दौरान नियुक्त कर्मचारी के साथ जनसामान्य सम्मानजनक व्यवहार करते हुए वस्तु का निर्धारित मूल्य का भुगतान करेंगे |नियुक्त कर्मचारी को हो सके तो एक ही बार में आवश्यक वस्तुओं की सूची उपलब्ध कराएंगे| जिससे सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा सके |सभी नियुक्त कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मास्क,हैंड ग्लब्ज,के साथ अपना पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा|

Post a Comment

Previous Post Next Post