ग्राम चकेरी में शुक्ले में लगी अचानक आग
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ नगर से 5 किलोमीटर दूरी पर ग्राम चकेरी में गांव से लगे खले मे शुक्ला में अचानक आग लगने से गांव में भगदड़ मच गई किसी ग्रामवासी ने अंजड़ नगर पंचायत में फोन लगाकर फायर को बुलवाया नगर पंचायत के फायर ड्राइवर बबलू हेल्पर फिरोज और रशीद तीनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया गांव से खला लगा होने के कारण ग्रामीण नोनै समझदारी बताते हुए तुरंत फायर को फोन करके बुलवा लिया कोई भी जनहानि नहीं हुई और आग पर काबू पा लिया गया आग लगने का कारण अज्ञात है पता नहीं चला।
Tags
badwani