रंभापुर सम्पूर्ण लॉक डाउन, सूचना
रंभापुर (हितेंद्र खतेडिया) - जिला प्रशासन द्वारा झाबुआ जिले को 10 अप्रैल तक संपूर्ण लॉक डाउन किया गया है जिसके चलते मेघनगर एसडीएम पराग जैन द्वारा रंभापुर को भी लॉक डाउन करते हुए जनता की सुविधा के लिए जरूरत की सामग्री घर पहुंच सेवा प्रारंभ की है
*रंभापुर नगर के लिए किराना होम डिलीवरी करने के लिए*
*किराना व्यवसायी की और से सूची जारी की गई थी उस अनुसार घर पहुंच सेवा प्रातः 8 बजै से 10बजै तक रहैगी*
*किराना दुकान*
1 - *रविन्द्र नायक* (रंभापुर)
94 06810900
2 - *धर्मेन्द्र असाड़ा* ( नई टोडी रंभापुर)
6265692586
3 - *सन्दीप मेरावत* (खच्चरतोड़ि )
9406874744
4 *धर्मेन्द्र टेलर* (रंभापुर )
9630998948
5 . *हरीश नायक* (रंभापुर )
8719916190
6 . *चन्दन हाड़ा* ( झराडाबर रॉड)
9424806210
*दूध घर पहुंच सुविधा प्रातः 5.30 बजै से 8.30 तक रहैगीआप निम्न नम्बर पर सम्पर्क करे*
1 *किसोर नायक* - (रंभापुर )
9165032625
*सब्जी घर पहुंच सुविधा प्रातः 7.30 बजै 9बजै तक सेवा दे सकते है आप निम्न नम्बर पर सम्पर्क करे*
1. *गोविंद सिंह नायक* (खच्चर टोडी)
9424817912
2 *भारत बरमण्डलिया* ( रंभापुर )
7067474710
7869510077
3 *गर्वर नायक* ( झाड़कीटोड़ी )
================================
*फल व सब्जी व दूध के लिए पास की जरूरत नही है केवल अपने वाहन के आगे आवश्यक सेवा का उल्लेख करे*
=============================
समस्त नागरिक बंधुओं से निवेदन है कि आपकी जरुरी सामान कि घर पहुंच सुविधा कि गई है अब क्रपया सम्पूर्ण लाक डाऊन का पालन करें ओर कोई भी अपने घरों से बाहर नही निकले प्रशाषन के बहुत शख्त निर्देश है सभी के स्वास्थ्य की रक्षा के पालन के लिए निवेदन है कि घरों के अंदर रहे,
बाहर नही निकले
*अज्ञा से अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर*
*समस्त व्यापारी बंधु रंभापुर*
Tags
jhabua