ग्राम पंचायत द्वारा मास्क का वितरण किया गया
तिरला (बगदीराम चौहान) - कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरा देश लाॅकडाउन है, जिसे ग्रामीण क्षेत्र भी पूर्ण रूप से इस महामारी के चलते लाॅकडाउन है।इस महामारी से निपटने के लिए प्रशासनिक अमला लगा हुआ। शनिवार को जनहित हेतु लाॅकडाउन के चलते हुए कर्मचारी, प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों सहित समाज के विभिन्न वर्गो को फेसमास्क ग्राम पंचायत तिरला के सरपंच, सचिव व सहायक सचिव के द्वारा छत्रीपूरा(तिरला ) मेें आम जनता को वितरण किया गया। इसके साथ ही साबुन से हाथों को अच्छे से धोने की समझाइश दी गई व आम जनता से घर पर रहने की अपील की गई।
Tags
dhar-nimad

